Kisan Protest: नरेश टिकैत के नेतृत्व में देहरादून में किसानों की हुंकार

Dehradun Naresh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के नेतृत्व में देहरादून में हजारों की संख्या में किसान जुटे। किसानों का यह आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ था। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार वादाखिलाफी कर रही है। किसानों का कहना है कि दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है।

किसान महापंचायत में किसानों की क्या थी मांगे

किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार को उन्हें सम्मान देना चाहिए जो कि नहीं मिल रहा है। टिकैत ने कहा कि किसान जिस सम्मान का हकदार है केंद्र सरकार उन्हें वह नहीं दे रही है। इसके साथ ही नरेश टिकैत का कहना है कि जमीन अधिग्रहण के मामले में भी सरकार भेदभाव कर रही है जितने हाईवे बन रहे हैं उसमें अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह से मुआवजा राशि दी जा रही है। जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है। नरेश टिकैत का कहना है कि गन्ना किसानों के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है ना अभी तक गन्ना समर्थन मूल्य घोषित हुआ है और जो गन्ना समर्थन मूल्य अभी तक सरकार देती आ रही है वह भी काफी कम है। इसके साथ ही किसान यह भी मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए

Next Post

Harish Rawat: हरीश रावत ने कलियर में चढ़ाई चादर, पदयात्रा संपन्न होने पर चादर पोशी

Sat Nov 26 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Harish Rawat: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में अपनी पदयात्रा संपन्न होने के बाद पिरान कलियर में चादर चढ़ाई। इस दौरान हरीश रावत ने पिरान कलियर में साबिर पाक की दरगाह पर चादरपोशी की। हरीश रावत […]

You May Like