OLX Scam: सामान खरीदने के नाम पर ठगी का खेल, रहिए सावधान

OLX Scam: अगर आप भी और ओएलएक्स जैसी किसी कंपनी पर अपना कुछ सामान बेचना चाहते हैं तो सावधान रहने की जरूरत है हो सकता है कि आपका सामान खरीदने के नाम पर कोई आपके साथ में ठगी कर ले। Olx पर किस तरह से ठगी होती है यह हम आपको बताने जा रहे हैं और इन बातों को ध्यान से समझना बेहद जरूरी है वरना आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Olx ने किया लोगों को अलर्ट

धोखाधड़ी करने वाले शख्स आपको तुरंत ही कहेंगे कि वह आपको वह रकम देने को तैयार है जो जिस पर आप अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं। आपको लगेगा कि आपकी डील उसी दाम पर हो गई है जिस पर आप चाहते थे और सामने वाले ने कोई मोल भाव भी नहीं किया। साइबर ठग आप से कहेंगे कि वह आपके अकाउंट में तुरंत ही पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं और आप ओएलएक्स से ऐड हटा दें इससे आपको लगेगा कि सामने वाला आपका सामान लेने के लिए पूरी दिलचस्पी दिखा रहा है। इन सब बातों से आपको ज्यादा सोचने का मौका नहीं मिलता और आप साइबर ठग की ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर साइबर ठग आपको एक बैंक अकाउंट से संबंधित क्यूआर कोड भेज सकता है। वह कहेगा कि वह अभी सिर्फ 5 या ₹10 या कोई वह छोटी रकम ट्रांसफर कर रहा है ताकि अकाउंट वेरीफाई हो जाए। ग्राहकों को लगता है कि सामने वाला शख्स ठीक कह रहा है, फिर साइबर ठग कहता है कि आप अपने ऑनलाइन बैंकिंग ऐप से उसकी बारकोड को स्कैन कर उसके द्वारा भेजे गए पैसे रिसीव कर ले। कई बार लोग इस तरह की गलती कर बैठते हैं, इसमें होता यह है कि जल्दी बाजी में लोग अपना यूपीआई पिन भी डाल देते हैं, साइबर ठग बहुत चालाकी से क्यूआर कोड में पहले से ही रकम भरकर रखते हैं उसके ऊपर सिर्फ यह लिखा होता है कि ₹5 ट्रांसफर करने हैं मगर QR code में कहीं ज्यादा रकम भरी होती है जब तक कोई यह समझ पाता है उसके पैसे साइबर ठग के पास पहुंच चुके होते हैं।।

साइबर ठग द्वारा भेजा gaua QR code

जैसा कि आप इस स्नैपशॉट्स में देख रहे हैं यह एक साइबर ठग के द्वारा भेजा गया QR कोड है। जिसमें साइबर ठग द्वारा एक ग्राहक से कहा जाता है कि वह अपने मोबाइल के स्केनर से इस QR code को स्कैन करें और उसके द्वारा भेजी गई भी रकम प्राप्त कर ले। कुछ लोग गलती कर बैठते हैं और वह अपने ऑनलाइन ऐप के जरिए इसकी QR code को स्कैन करते हैं, इसके बाद वह यूपीआई पिन भी डालने की गलती करते हैं। होता ये है कि आपके पास रकम आने के बजाय उल्टा उस साइबर ठग के पास में पैसे चले जाते हैं।

1- इसीलिए ओएलएक्स जैसी कंपनियों ने ग्राहकों से कहा है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति से मिलने में जल्दबाजी ना करें जो आपका सामान खरीदना चाहता है।

2- पैसा रिसीव करने के लिए कभी भी यूपीआई पिन का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ध्यान रहे जब भी आप किसी से पैसा लेते हैं तब आपको यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती। UPI Pin तब डालते हैं जब आप किसी को पैसा ट्रांसफर करते हैं इसलिए ऐसी गलती कभी ना करें।

3- ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है कभी किसी को भी अपना प्रोडक्ट एडवांस में ना दे ना ही किसी को पैसे एडवांस दे क्योंकि इससे धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है और साइबर ठग इसी ट्रक का इस्तेमाल करते हैं।

4- आपके साथ में पैसे की धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरंत आपको उसकी शिकायत ओएलएक्स या संबंधित कंपनी को करनी चाहिए साथी संबंधित थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।

Next Post

CM Dhami: सीएम धामी ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, सीएम आवास पर ध्वजारोहण

Thu Jan 26 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्यमंत्री आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

You May Like