CM Dhami: कॉर्बेट से लाई गई बाघिन को सीएम धामी ने मोतीचूर रेंज में किया रिलीज

Haridwar: राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ाने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री धामी ने राजाजी टाइगर रिजर्व (आरटीआर) की मोतीचूर रेंज में जिम कार्बेट पार्क से लाई गयी बाघिन को बाड़े से जंगल में छोड़ा। सुबह करीब साढ़े छह बजे मुख्यमंत्री ने बाघिन को छोड़ने के लिए बाड़े का गेट खोला। इस कार्यक्रम के लिए पार्क प्रशासन ने पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।

इस बाघिन को सोमवार रात को कॉर्बेट पार्क से मोतीचूर रेंज लाया गया था। जहां उसे बाड़े में रखा गया। इस दौरान बाघिन के व्यवहार और स्वास्थ्य की निगरानी की गयी। पार्क निदेशक डा साकेत बडोला के मुताबिक बाघिन एकदम स्वस्थ है और उसका व्यवहार सामान्य है। उसे रेडियो कालर लगाया गया है, ताकि जंगल में उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को मोतीचूर रेंज में राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण किया। इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र से लाई गई एक बाघिन को राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर वन क्षेत्र में बाड़े से छोड़ा गया।

राजाजी पार्क के दक्षिणी पश्चिम हिस्से में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए बीते कई सालों से प्रयास हो रहे हैं। इसके लिए जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व से राजाजी पार्क के इस हिस्से में बाघ और बाघिनों को शिफ्ट किया जा रहा है। इससे पूर्व 24 दिसंबर 2020 को एक बाघ और नौ जनवरी 2021 को एक बाघिन को यहां लाया जा चुका है। आने वाले दिनों में अभी दो ओर बाघ यहां लाए जाने की योजना है।

Next Post

BJP Meeting: भाजपा कार्यसमिति की बैठक संपन्न, आगामी चुनावों को लेकर हुआ मंथन

Sat May 20 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Dehradun BJP Meeting: उत्तराखंड भाजपा की एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में संपन्न हो गई है। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर मंथन किया गया। साथ ही […]

You May Like