भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया कौन हैं
National Engineers Day: इंजीनियर्स को राष्ट्र का निर्माता कहा जाता है क्योंकि वो ही हमारी सोच को वास्तविक रूप देते हैं। किसी भी प्रोजेक्ट को डिजाइन करने से लेकर उसके निर्माण तक में इंजीनियर का बहुत बड़ा रोल होता है। ऐसे इंजीनियर्स को सम्मान देने के लिए भारत में हर साल 15 सितंबर को राष्ट्रीय इंजीनियर्स डे (National Engineers Day) मनाया जाता है। लेकिन इस दिन को मनाने के लिए 15 सितंबर की तारीख को ही क्यों चुना गया, इसके पीछे एक खास वजह है। (date-theme-significance-who-is-mokshagundam-visvesvaraya-first-civil-engineer-in-india-full-profile-achievements)
दरअसल 15 सितंबर को एम विश्वेश्वरैया की जयंती होती है। वे एक महान इंजीनियर थे। एम विश्वेश्वरैया का पूरा नाम मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Visvesvaraya) था। उन्हें सर एमवी के नाम से भी जाना जाता है। सर एमवी को भारत का पहला सिविल इंजीनियर कहा जाता है। देश के प्रति उनके योगदान को देखते हुए उनके जन्मदिन की तारीख को इंजीनियर्स डे के तौर पर चुना गया।