Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी बिजली विभाग से जुड़े कामों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही दिसंबर महीने में उत्तराखंड में होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर भी बातचीत होगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से निवेशकों को उत्तराखंड आने का पूरा माहौल दिया जा रहा है यही वजह से है कि निवेशकों को रुझान अब उत्तराखंड की तरफ बढ़ रहा है।
बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी: सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बागेश्वर उप चुनाव में बीजेपी फिर से जीत हासिल करेगी। दिवंगत मंत्री चंदनराम दास के निधन के बाद बागेश्वर सीट खाली हुई थी, बीजेपी की कोशिश है कि इस सीट पर फिर से जीत दर्ज की जाए। बीजेपी ने चंदनराम दास की पत्नी पार्वती दास को बागेश्वर से टिकट दिया है। सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर में लोगों का रुझान बीजेपी के पक्ष में हैं।
उत्तराखंड में आपदा को लेकर केंद्र की टीम कर रही सर्वे
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार काफी बारिश हुई है, मानसून काफी सक्रिय है, मकान ध्वस्त हुए हैं, हमारे अनुरोध पर केंद्र की टीम उत्तराखंड में हैं, वो सर्वे कर रही है।
राहुल गांधी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कसा तंज
राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते थे, इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तंज कसा, सीएम ने कहा कि वो पिछले बार भी चुनाव लड़े थे इस बार ऐसी गलती नहीं करेंगे।