CM Dhami Meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में में सशक्त उत्तराखण्ड @ 25 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्यटन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा की। बैठक के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को वाइब्रेंट विलेज के समीप पर्यटन गतिविधियों को तेजी से बढ़ावा देने, मानसखण्ड मन्दिर परियोजना के कार्यों में तेजी लाने, होम स्टे संचालनकर्ताओं को समय-समय पर प्रशिक्षण देने एवं पर्यटन की दृष्टि से राज्य की प्रमुख घाटियों की ब्रांडिंग करने के लिए निर्देशित किया। CM Pushkarपर्यटन योजनाएं रोजगार एवं स्वरोजगार का माध्यम बनें इस दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने हेतु प्रयास करने, अस्पतालों में मरीजों की सुविधा हेतु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रभावी व्यवस्था बनाने समेत मिशन खुशियों की सवारी एवं ई-संजीवनी एप का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया।