दफ्तर में बैठकर नहीं ग्राउंड जीरो पर जाकर आग को कंट्रोल करवाएं अधिकारी: धामी

Pushkar Dhami: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड सदन, नई दिल्ली में वनाग्नि की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान वर्चुअली रूप से जुड़े उच्चाधिकारियों को जल्द से जल्द वनाग्नि पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के साथ ही सभी वन प्रभागों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। DFO और अन्य अधिकारी कार्यालय में बैठकर वनाग्नि पर काबू पाने के बजाय ग्राउंड जीरो पर काम करें।

इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलाखेत मॉडल या अन्य प्रभावी मैकेनिज्म को गंभीरता से अपनाकर दीर्घकालिक तौर पर कार्य किया जाए, जिससे स्थायी रूप से वनाग्नि पर नियंत्रण पाया जा सके। फायर वॉचरों का बीमा किए जाने के लिए भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं में शामिल लोगों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा जाए।

जल संरक्षण के लिए किए जाए उपाय

पेजयल आपूर्ति के लिए बेहतर स्थायी व्यवस्था बनाने के साथ ही जल संरक्षण के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्य करने और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पुराने तालाबों को पुनर्जीवित करने और पर्वतीय क्षेत्रों में पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया।

वक्त पर पूरी हो चारधाम यात्रा की तैयारियां

चारधाम यात्रा 2024 के संबंध में सड़कों को दुरुस्त करने के साथ ही यात्रा मार्गों पर विद्युत, पेयजल और स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड से श्रद्धालुगण एक अच्छा संदेश लेकर जाए ये हम सभी उत्तराखण्डवासियों की जिम्मेदारी है।

Next Post

Hoshiyar Singh: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेजर होशियार सिंह की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Sun May 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Hoshiyar Singh: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेजर होशियार सिंह की जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री धामी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि 971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में […]

You May Like