
CM Pushkar Singh Dhami held a meeting regarding UCC, gave necessary instructions to the officials

Pushkar Dhami Meeting UCC: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान UCC के प्राविधानों को व्यवस्थित रूप से संपादित किए जाने के लिए गठित उप समिति के कार्यों एवं विभिन्न विभागों के स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही को भी शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके साथ ही सीएम धामी ने इस संबंध में विभिन्न स्तरों पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शीघ्रता से पूर्ण करने एवं UCC के बारे में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता हेतु सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। हमारी सरकार प्रदेश की देवतुल्य जनता से किए गए वादे के अनुरूप नागरिकों को समान अधिकार देने के लिए राज्य में समान नागरिक संहिता कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संकल्पित है।