CM PUSHKAR SINGH DHAMI: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार में उतर चुके हैं, जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार करने के बाद अब सीएम धामी हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस कड़ी में सीएम धामी ने रेवाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के पक्ष में रैली को सबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी के पक्ष में मतदान कर हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें।
उधर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुग्राम में भी चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा के पक्ष में रैली को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि जनसभा में उनड़ी भीड़ से साफ संकेत है कि बीजेपी प्रत्याशी की जीत पक्की है।
चुनाव प्रचार के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी विरोधियों पर भी प्रहार करते नजर आए। सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने हरियाणा में विकास एवं सुशासन का मॉडल दिया है जबकि कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों, कुशासन ने सदैव हरियाणा को घोटालों और भ्रष्टाचार के दलदल में धकेलने का काम किया है।
हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में हरियाणा की जनता एक बार फिर भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए सुशासन का कमल खिलाने जा रही है। उधर रेवाड़ी पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया।