
Uttarakhand Police Bharti: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून पुलिस लाइन में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान सीएम धामी ने पुलिस भर्ती में पहुंचने वाले युवाओं से बात की। सीएम धामी ने अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु प्रतिबद्ध है।