केंद्र सरकार ने मोटे अनाज को बांटने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। अब भारत सरकार की योजना में उत्तराखंड के मोटे अनाज मंडवा को भी बांटा जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि उत्तराखंड के मंडवा को केंद्र की योजना में बांटा जाए जिससे स्थानीय लोगों को फायदा हो और मंडवा का प्रचार हो। मुख्यमंत्री धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। उत्तराखंड के पहाड़ों में बड़ी संख्या में किसान मांडवे की बुवाई करते हैं मगर सही प्लेटफार्म नहीं मिलने की वजह से किसान इस स मुंह मोड़ रहे हैं। सरकार की इस पहल के बाद किसानों को भी काफी फायदा होगा।