
देहरादून: चकराता में आयोजित किए गए शहीद मेले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान सीएम धामी ने अमर शहीद केसरी चंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेले सामाजिक समरसता का प्रतीक होने के साथ ही हमारी समृद्ध परंपराओं और संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। हमारी सरकार इन आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर सीएम धामी ने लोगों को संबोधित भी किया। सीएम धामी ने कहा कि जनता-जनार्दन से मिले असीम प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूं। सीएम ने घोषणा की है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ग्वासापुल चकराता का नाम वीर शहीद केसरी चंद के नाम पर रखा जाएगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जौनसार बावर की पुण्यभूमि में जन्मे वीर सपूत शहीद केसरी चंद जी ने आजाद हिंद फौज में रहकर भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया और मात्र 24 वर्ष की अल्पायु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। वह हम सभी के लिए आदर्श है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है और उनके हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।