
हरिद्वार: देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड-2024 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आयोजित कार्यशाला में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान सीएम धामी ने सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से इस कार्यशाला में अमृत रूपी मंथन से जो निष्कर्स निकलेगा वो समानता, न्याय और सशक्तिकरण की दिशा में हमारे संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार ने यूसीसी को लागू कर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की परिकल्पना को साकार करने का काम किया है। यदि नियत साफ हो और जनभावना साथ हो तो कोई भी असंभव कार्य संभव किया जा सकता है। प्रदेश में लागू हुई समान नागरिक संहिता सामाजिक कुप्रथाओं को मिटाकर समानता से समरसता स्थापित करने का एक प्रयास है, जिससे आने वाले समय में समाज को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।