Delhi Uttarakhand CM Pushkar Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) की अध्यक्षता में करवाई गई समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस बैठक के दौरान उत्तराखंड के सीमांत जिलों से जुड़े सैन्य मामलों को लेकर बातचीत हुई। उत्तराखंड के सीमांत जिले चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी सामरिक लिहाज से काफी अहम है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( pushkar dhami) ने कहा कि सीमांत जनपदों में रोड, रेल, दूरसंचार, वायुसेवा से संबंधित कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य राज्य है, यहां लगभग प्रत्येक परिवार सेना और सशस्त्र बलों से जुड़े हैं। (mountains Journey)