CM Pushkar Singh Dhami Meeting: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में चार धाम के तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की। इस दौरान सचिवालय में चारधामों से आए तीर्थ पुरोहितों, पदाधिकारियों, होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर्स, ट्रांसपोर्टर्स और व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक सीएम धामी ने बैठक की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चार धाम यात्रा के सफल संचालन से संबंधित आयोजित बैठक में उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। महापंचायत की ओर से हाल में हुई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान, चार धाम यात्रा में चार धाम की मंदिर समितियों, तीर्थ पुरोहित महासभा और धामों की पंचायतों से समन्वय का सुझाव रखा। इसके अलावा सरल और सफल यात्रा संचालन के लिए सुझाव दिए। चार धाम महापंचायत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने यात्रा को लेकर कर सफल बैठक आयोजित की। इस अवसर पर चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ,पंडा समाज और पुजारियों ने गंगा जली, प्रसाद और स्मृति चिन्ह भी मुख्यमंत्री को भेंट की।
बैठक में महापंचायत ने हाल में भी प्राकृतिक आपदा के चलते चार धामों में नुकसान की बात रखी। गंगोत्री में घाट, यमुनोत्री में भी मंदिर के आसपास के कई इलाके क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिससे ब्रह्म कपाल से लेकर माधव घाट तक जल भराव की स्थिति बनी रहती है। केदारनाथ यात्रा मार्ग को जल्दी सुचारु करने की मांग की। चार धाम यात्रा के लिए यात्रा मजिस्ट्रे की तैनाती को महापंचायत ने कहा कि केवल एक माह के लिए यात्रा मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाती है। धामो में यात्रा प्रबंधन सही हो, इसके लिए स्थाई मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएं।
महापंचायत ने सुझाव दिया कि जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं चारों धाम की मंदिर समितियों , तीर्थ पुरोहित महासभा एवं संबंधित समितियों के साथ समन्वय स्थापित होना जाना चाहिए, ताकि यात्रा सुचारु और सही ढंग से संचालित हो सके। इसके अलावा यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा, यमुनोत्री मंदिर समिति, श्री पंच गंगोत्री मंदिर समिति और गंगोत्री तीर्थ पुरोहित महा सभा, और केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने भी धाम की समस्या से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
इस अवसर पर महापंचायत के अध्यक्ष और गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, महासचिव डॉक्टर बृजेश सती, यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, मीडिया प्रभारी रजनीकांत सेमवाल, गंगोत्री तीर्थ पुरोहित महासभा अध्यक्ष और संरक्षक संजीव सेमवाल, उपाध्यक्ष अमित उनियाल, सह सचिव लखन उनियाल,ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के अध्यक्ष उमेश सती, बद्रीश पंडा पंचायत समिति बदरीनाथ के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी,प्रशांत डिमरी,महेश सेमवाल, मुकेश सेमवाल, निखिलेश सेमवाल, गौरव पंच भैया, किशन बगवाड़ी, उमेश पोस्ती आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसे लेकर अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट कर तस्वीरें साझा कि, जिसमें सीएम धामी ने लिखा कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह से कपाट बन्द होने तक चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था पूर्व की भांति चलती रहेगी। हितधारकों की मांग को ध्यान में रखते हुए जो तीर्थयात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए उन्हें चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ावों पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित संख्या की बाध्यता को समाप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।