Manaskhand Mission: मानसखण्ड मंदिर माला मिशन सर्किट को लेकर मंथन

Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मानसखण्ड मंदिर माला मिशन सर्किट के सड़क मार्ग को आने वाले वर्षों में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत विस्तार करने के साथ ही अन्य विकास कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इन मंदिरों के आस-पास श्रद्धालुओं के लिए ठहरने के लिए होटल, होम स्टे आदि की भी बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मिशन के अंतर्गत चिन्हित मंदिरों को भव्य बनाने के साथ ही धार्मिक पर्यटन क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाते हुए स्थानीय स्तर पर रोजगार के नवीन अवसर प्रदान करने हेतु संकल्पित है।

Next Post

Kedarnath Dham: केदारनाथ यात्रा पर उमड़ रहे तीर्थ यात्री, खराब मौसम के बावजूद उत्साह

Thu Jun 1 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Kedarnath Dham News: खराब मौसम के बावजूद केदारनाथ धाम की यात्रा पर तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार की बात करें तो केदारनाथ धाम में 22 हजार 801 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए। इनमें 13 […]

You May Like