CM Pushkar Dhami Meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ग्राम में विकास और पलायन निवारण आयोग की बैठक की। इस बैठक के दौरान उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से पलायन रोकने को लेकर वैज्ञानिक तरीके से व्यापक कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उत्तराखंड के पहाड़ों में पलायन बड़ी समस्या है सरकार ने पलायन आयोग का गठन भी किया था मगर फिर भी पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों में रोजगार के साधन कम होने की वजह से युवा शहरों की तरफ पलायन करते हैं जिससे कई गांव वीरान हो चुके हैं। इस बैठक के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की आजीविका में बढ़ोतरी को लेकर भी बातचीत हुई।