Rajnath Singh: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमा की मौजूदा स्थिति को लेकर बातचीत हुई। अरुणाचल में चीन के सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प के बाद उत्तराखंड में चीन से लगी सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। नेपाल से लगते बॉर्डर पर धारचूला में नेपाल की तरफ से पिछले महीने भर के भीतर कई बार पत्थरबाजी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राजनाथ सिंह के सामने दोनों ही अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। के साथ ही मुख्यमंत्री धामिनी राजनाथ सिंह के सामने उत्तराखंड में बन रहे सैन्यधाम के निर्माण को लेकर भी बातचीत की।