Pushkar Singh Dhami: मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी दौरे के दौरान एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने छात्र-छात्राओं से पहाड़ के गांव से हो रहे पलायन को लेकर बातचीत की और फीडबैक लिया। (mountains Journey) धामी ने छात्रों से पूछा कि आखिरकार पहाड़ के गांव से पलायन होने का मुख्य कारण क्या है। छात्रों ने भी मुख्यमंत्री धामी के सामने अपने मन की बात रखी। मुख्यमंत्री धामी ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार रिवर्स माइग्रेशन को लेकर काम कर रही है इस दिशा में पलायन आयोग भी बनाया गया है साथ ही चीन से लगते सीमांत इलाकों समेत दूसरे गांव को फिर से आबाद करने के लिए योजना भी चल रही है।