मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनिल बलूनी से हुई मुलाकात

दिल्ली न्यूज: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनिल बलूनी को गुलदस्ता भेंट किया।

इस मुलाकात को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि ‘नई दिल्ली में माननीय राज्यसभा सांसद एवं BJP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी anil_baluni जी से भेंट की।

उत्तराखंड में विकास कामों को लेकर लगातार सक्रिय हैं बलूनी

पहाड़ पर विकास काम करवाने को लेकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लगातार सक्रिय हैं। अनिल बलूनी की कोशिशों की बदौलत ही उत्तराखंड में कई बड़ी योजनाएं धरातल पर उतरी हैं। बलूनी की कोशिशों से ही देहरादून में मोहंड की पहाड़ियों पर मोबाइल टावर लगाए गए हैं। मोहंड इलाके में मोबाइल कनेक्टिविटी की बहुत बड़ी समस्या है। इसके साथ ही बलूनी ने रामनगर के घनगढ़ी नाले पर पुल को मंजूर करवाया है। धनगढ़ी नाले पर हर साल बरसात के सीजन में हादसे होते हैं। इसी साल धनगढ़ी नाले में कार के बह जाने से 9 लोगों की मौत हुई थी। उधर ऊधमसिंहनगर जिले में एम्स का सैटेलाइट सेंटर मंजूर करवाना समेत ऐसे कई काम हैं जो बलूनी की बदौलत राज्य में हो रहे हैं।

Next Post

CM धामी की सिंधिया से मुलाकात, उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर चर्चा

Tue Aug 23 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दिल्ली न्यूज: दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में एयर कनेक्टिविटी को लेकर विस्तार से चर्चा […]

You May Like