
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करने पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने अपनी हाथों से छात्रावास की नींव रखी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्ष 1952 से सरस्वती शिशु मंदिर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रवाद की भावना को पुनः स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमारी सरकार भी आधुनिकता के साथ-साथ हमारी संस्कृति को जीवंत रखने वाली शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश के 13 जनपदों में 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम स्थापित किए गए हैं और सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य कर दी गई हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छात्र-छात्राओं और आमजन को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि निश्चित रूप से यह छात्रावास विद्यार्थियों को श्रेष्ठ आवासीय सुविधा प्रदान करेगा और उनके सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा।