
CM Pushkar Dhami's instructions regarding rain, officers should remain on alert 24 hours a day

Uttarakhand News: मॉनसून की पहली ही बारिश से देवभूमि उत्तराखंड बेहाल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय में बारिश से हुए नुकसान और मौजूदा स्थिति को जानने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर वर्चुअल माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य के लिए जिला और तहसील प्रशासन को चौबीसों घंटेअलर्ट पर रखा जाए। जलभराव की स्थिति में आपदा प्रभावितों के रहने और खाने का उचित प्रबंधन होने चाहिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से भी लगातार संपर्क बनाकर रखा जाए। साथ ही सड़कों के बंद होने की स्थिति में उन्हें तत्काल खोलने की व्यवस्था की जाए। मौसम विभाग की चेतावनी और स्थानीय मौसम संबंधी गतिविधियों के आधार पर ही स्कूलों को खोलने और बंद करने का फैसला अधिकारी अपने स्तर पर ले सकते हैं।