Joshimath Darar: जोशीमठ में जमीन धंसने के मामले को लेकर प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। इसी को लेकर सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की रणनीति के बारे में चर्चा की। इस बैठक के दौरान गढ़वाल कमिश्नर आपदा प्रबंधन सचिव एवं चमोली के डीएम मौजूद रहे। बैठक में सीएम ने जोशीमठ में राहत और बचाव काम शुरू करने के निर्देश दिए। साथ मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित लोगों को फोन अस्थाई पुनर्वास केंद्र में शिफ्ट किया जाए। मुख्यमंत्री के यह भी निर्देश है कि जो घर डेंजर हो चुके हैं उनका फोन खाली करा दिया जाए और उन लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए।
पिछले कुछ रोज से जोशीमठ में दरार आने की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। 500 से ज्यादा मकानों में दरार आ चुकी है इसके साथ ही होटलों में दरारें आई हैं और सड़कों पर भी दरारें देखी जा रही है। कई मकान गिर चुके हैं ऐसे में इन लोगों को स्कूलों में शिफ्ट किया गया है।
इसके साथ ही सीएम ने सेक्टर और जोनल वॉर योजना बनाने और फौरन आपदा कंट्रोल रूम एक्टिवेट करने के निर्देश निर्देश दिए। सरकार पूरी गहनता के साथ इस समस्या के निष्कर्ष के लिए काम कर रही है। सीएम ने कहा की लोगों की सुरक्षा और क्षेत्र में हो रही समस्या का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।