

*योजना के अन्तर्गत चयन प्रक्रिया हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 मी0 फ्लाईंग रन, मेडिसिन बॉल पुट, 6×10 मी0 शटल रन, वर्टिकल जम्प, 800 मी0 दौड़ में ली जा रही है।*
शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रत्येक नगर पालिका से 02 खिलाड़ी(01 बालक एवं 01 बालिका) का चयन प्रत्येक आयु वर्ग प्रति खेल में एवं प्रत्येक विकास खण्ड एवं नगर निगम से 04 खिलाड़ी(02 बालक एवं 02 बालिका) का चयन प्रत्येक आयु वर्ग प्रति खेल में जनपद स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने हेतु किया जायेगा।

जनपद स्तर पर आयोजित अन्तिम चयन ट्रायल के आधार पर 14 से 23 वर्ष के प्रतिभावान चयनित कुल 200 खिलाड़ी(100 बालक एवं 100 बालिकाओं) को प्रतिमाह ख्ेाल छात्रवृत्ति रू0 2000/-प्रति खिलाड़ी की दर तथा खेल उपकरण, खेल किट के लिये एकमुश्त रू0 10000/-प्रति खिलाड़ी प्रतिवर्ष प्रदान की जायेगी।
चयन ट्रायल को सम्पन्न कराने में सम्बन्धित विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियोें, शिक्षा विभाग के जिला खेल समन्वयकों, ब्लॉक खेल समन्वयों, सहायक व्यायाम अध्यापकों एवं खेल विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा सहयोग दिया गया।