सीएम धामी ने किया काली नदी पर बनने वाले मोटर पुल का शिलान्यास

Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर बनने वाले 110 मीटर लंबे दो लेन के मोटर पुल का शिलान्यास किया। बता दें कि 110 मीटर लंबे पुल की चौड़ाई 10.50 मीटर होगी और इसके दोनों तरफ फुटपाथ होगा। उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर टनकपुर (Tanakpur) के बाद ये दूसरा मोटर पुल होगा। इस पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगें जिससे लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा। इसके साथ ही भारत-नेपाल के बीच के संबंध भी मजबूत होंगे और व्यापार भी बढ़ेगा।

भारत-नेपाल के संबंध होंगे मजबूत – सीएम धामी

धारचूला के मल्ला छारछुम में 32.98 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास करते हुए सीएम धामी ने अपनी खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पुल बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसके बनने से भारत-नेपाल के बीच आवागमन सुगम होगा, व्यापार बढ़ेगा, रोजगार में वृद्धि होगी और आपसी संबंध और मजबूत होंगे।

Next Post

यूपी ने उत्तराखंड परिवहन निगम को दी 100 करोड़ रुपये की बाकी धनराशि

Mon Sep 19 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Uttarakhand News: उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड परिवहन निगम की परिसंपत्तियों के बंटवारे के बीच यूपी पर बाकी 100 करोड़ रुपये की धनराशि दे दी है। इसके लिए सीएम पुष्कर […]

You May Like