Uttarakhand News: उत्तराखंड में स्टार्टअप को बढ़ावा, सरकार ने 2 लाख की प्रोत्साहन राशि

Dehradun Pushkar Dhami: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया, मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी हर क्षेत्र में वैज्ञानिक पद्धति को बढ़ावा दा रहे हैं। जिससे नए-नए प्रयोग सामने आ रहे हैं और युवाओं का हुनर निखरकर सामने आ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि स्टार्टअप उत्तराखंड के तहत आइडिया ग्रेट चैलेंज के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 हजार रुपये किया जा रहा है। जबकि स्टार्टअप को एक साल तक दिये जाने वाला मासिक भत्ता 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया जाएगा।

Next Post

Pushkar Dhami: सीएम धामी ने हल्द्वानी में की विकास योजनाओं की समीक्षा

Thu Jul 7 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Uttarakhand News Haldwani: हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar dhami meeting) ने कुमाऊं मंडल के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की। काठगोदाम में कुमाऊं मंडल के तहत 5 करोड़ से अधिक लागत […]

You May Like