
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में “अहिल्या स्मृति मैराथन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने खुद भी युवाओं के साथ मैराथन में दौड़कर सबका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहाँ एक ओर फिट इंडिया मूवमेंट को बल मिलता है वहीं दूसरी ओर हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन का संदेश भी जन-जन तक पहुँचता है। इनके माध्यम से हम एक स्वस्थ, जागरूक और संकल्पित भारत की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा सकते हैं।