Uttarakhand News: 2 अक्टूबर 1994 का दिन उत्तराखंड के इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता वह दिन था जब अलग उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे उत्तराखंड के लोगों के ऊपर मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा के पास गोलियां बरसाई गई थी इस गोलीकांड में उत्तराखंड के 7 भोले-भाले लोग शहीद हो गए थे। रामपुर तिराहा गोलीकांड की 28 वीं बरसी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शहीद आंदोलनकारियों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है उत्तराखंड राज्य आज जिन लोगों की कुर्बानी की बदौलत बना है उन्हें प्रदेश कभी भुला नहीं सकता और पहाड़ उनका हमेशा कर्जदार रहेगा।