
दिल्ली नीति आयोग बैठक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करने पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने मीटिंग को लेकर अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सहभागिता कर उत्तराखंड की विकास यात्रा, राज्य की आवश्यकताओं, केंद्र एवं राज्य के समन्वय से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।

मुख्यमंत्री धामी ने विकसित राज्य-विकसित भारत @ 2047’ की संकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए ‘विकसित राज्य उत्तराखंड’ के निर्माण की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान वर्ष 2026 में पर्वतीय महाकुंभ के रूप में प्रसिद्ध “मां नन्दा राजजात यात्रा“ और वर्ष 2027 में हरिद्वार में “कुंभ“ के आयोजन को “भव्य एवं दिव्य“ बनाने के लिए सहयोग का आग्रह किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने जलवायु संतुलन, जैव विविधता संरक्षण और कार्बन सिंक जैसे महत्त्वपूर्ण पर्यावरणीय योगदान को वित्तीय संसाधनों के आवंटन में एक पैरामीटर बनाने, वर्तमान “One Size Fits All” नीति में शिथिलता प्रदान कर राज्य की भौगोलिक, आर्थिक एवं सामाजिक विविधताओं को मान्यता देने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री धामी ने इसके साथ ही राज्य में पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत “लिफ्ट इरिगेशन” को शामिल करने, पर्वतीय शहरों में बढ़ती ड्रेनेज समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक और टिकाऊ ड्रेनेज प्रणालियों के विकास हेतु समग्र योजना बनाने का भी सुझाव दिया।
title>नीति आयोग की बैठक में सीएम धामी: विकसित उत्तराखंड और 2047 के विजन पर फोकस