Pushkar Singh Dhami: सीएम धामी ने देहरादून में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के ₹6.56 करोड़ की लागत से निर्मित एफडीए भवन एवं ₹13.22 करोड़ की लागत से निर्मित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। इस मौके पर हेल्थ मिनिस्टर धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा की राज्य में लगभग 300 औषधि निर्माता कम्पनियां कार्य कर रही हैं। ये सभी इकाइयां अपने उत्पादन के जरिए हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवा कर रही है।