रुड़की-देवबंद रेल लाइन मुआवजे के लिए केंद्र ने दिए 28 करेाड़, सीएम ने जताई खुशी

Uttarakhand News: देवबंद-रुड़की रेल लाइन के लिए अधिग्रहित हो रही जमीन के मुआवजे के लिए केंद्र सरकार ने 28.31 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए। ये भूमि हरिद्वार के चार गांवों में ली गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र भेजकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को इसकी जानकारी दी। पिछले काफी समय से मुआवजे का मुद्दा अटका हुआ था। सीएम ने केंद्र सरकार से इसका जल्द से जल्द हल करने का अनुरेाध किया था।

सीएम धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। दूसरी तरफ सीएम ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर रोडवेज की परिसंपत्तियों के बंटवारे के तहत बकाया 100 करोड़ रुपये जारी करने का धन्यवाद किया। इस राशि के भुगतान से दोनों राज्यों के बीच लंबे समय से जारी परिसंपत्ति विवाद का भी निपटारा हो गया है।

देवबंद रुड़की रेलवे लाइन
देवबंद से रुड़की तक बनने वाली ये नई रेल लाइन 27.45 किलोमीटर लंबी है। हरिद्वार जिले में ये रेल लाइन करीब 11 किलोमीटर रहेगी। बाकी हिस्सा यूपी के सहारनपुर में आएगाा। हरिद्वार में 11 गांवों के किसानों की 51 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है। इस लाइन के बनने से रुड़की से दिल्ली की दूरी करीब 33 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। अभी दिल्ली जाने वाले रेल रुड़की से टपरी होते हुए जाती हैं। ये रेल लाइन के बनने से रेल रुड़की से सीधा देवबंद तक जाने लगेगी। इससे समय तो बचेगा ही, साथ ही किराया भी कम होगा।

Next Post

बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने बुलाई बैठक

Tue Sep 20 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Uttarakhand News: मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू एक्शन में नजर आ रहे हैं। पहले सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर कार्रवाई में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की। उसके बाद मुख्य सचिव ने राजधानी […]

You May Like