सीएम पुष्कर धामी ने की बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से फोन पर बात

देहरादून न्यूज: सीएम धामी ने (pushkar dhami) ने भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन (Lakshay Sen) के माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने लक्ष्य सेन के पिता डी सेन को लक्ष्य की उपलब्धि पर बधाई दी। इसके साथ ही सीएम धामी ने गोल्ड मेडल विजेता लक्ष्य सेन से वीडियो कॉल के जरिये बात भी की।

लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश के साथ ही उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को शिकस्त दी थी। इस मैच में लक्ष्य सेन ने जी योंग के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की थी।

कौन हैं लक्ष्य सेन: लक्ष्य सेन (Lakshay Sen) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 16 अगस्त, 2001 को हुआ था। लक्ष्य सेन अब तक स्पेन में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं तो वहीं, जर्मन ओपन में सिल्वर मेडल, ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट में सिल्वर, दिल्ली में हुए इंडिया ओपन में गोल्ड मेडल और थॉमस कप में टीम को गोल्ड मेडल दिला चुके हैं।

लक्ष्य सेन ने 10 साल की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था। लक्ष्य सेन ने चार साल की उम्र से खेलना शुरू कर दिया था। लक्ष्य की 10वीं तक की पढ़ाई अल्मोड़ा के बीयरशिवा स्कूल (Bearsheba School) में ही हुई थी। लक्ष्य सेन के दादा सीएल सेन को अल्मोड़ा में बैडमिंटन का पितामह कहा जाता है। लक्ष्य के पिता डीके सेन बैडमिंटन के नामी कोच हैं और वर्तमान में प्रकाश पादुकोण एकेडमी से जुड़े हैं।

Next Post

स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में सीएम की राज्यपाल से मुलाकात

Mon Aug 15 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून न्यूज: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (pushkar dhami) और राज्यपाल की राजभवन में मुलाकात हुई। राज्यपाल की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राजभवन में गुलदस्ता भेंट कर […]

You May Like