मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय में लद्दाख के सांसद (jamyang tsering namagyal) से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लद्दाख के सांसद को पौधा भेंट किया। इसके साथ ही लद्दाख के सांसद ने मुख्यमंत्री को लद्दाख से लाई गई सेब भेंट की।
आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में लद्दाख से माननीय लोकसभा सांसद श्री @jtnladakh जी ने मुलाकात कर लद्दाख के जैविक सेब भेंट किए। pic.twitter.com/Sx0TDxKXud
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) October 29, 2022