Pushkar Dhami: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही सरकार और प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। इसी के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी (pushkar dhami) ने देहरादून में अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक की। इस मीटिंग के दौरान मॉनसून सीजन की तैयारियों को लेकर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री का आदेश है कि बारिश के दौरान कम से कम समय में राहत और रेस्क्यू का काम निपटाया जाना चाहिए। अधिकारियों से कहा गया है कि बारिश के दौरान जहां कहीं पर भी सड़कें बंद हो, या आपदा जैसी कोई स्थिति हो तो फौरान ही काम शुरू होना चाहिए और कम से कम समय में राहत और बचाव काम पूरा हो जाना चाहिए।
मीटिंग में सीएम धामी ने क्या कहा?
आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आपदा की स्थिति में कम से कम रिस्पॉन्स टाइम के साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने हेतु निर्देशित किया। मानसून अवधि में सड़क, बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।