CM धामी की सिंधिया से मुलाकात, उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने पर चर्चा

दिल्ली न्यूज: दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में एयर कनेक्टिविटी को लेकर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने देहरादून के साथ साथ पंतनगर एयरपोर्ट को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध किया।

सीएम ने कहा पिथौरागढ़ में फिक्स विंग कनेक्टिविटी की जरुरत (Need for fix wing connectivity in Pithoragarh) है। मौजूदा समय में तीन हवाई रूट पिथौरागढ़-पंतनगर, पिथौरागढ़-हिंडन और पिथौरागढ़-देहरादून के लिए एयरलाइन चयन की प्रक्रिया (airline selection process) रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चल रही है। सीएम धामी के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को 30 सितंबर 2022 तक इस संबंध में एयरलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के स्तर से आदेश जारी करने के निर्देश दिए, ताकि पिथौरागढ़ में कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए आगे की कार्रवाई हो सके।

सीएम ने पवन हंस को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पिथौरागढ़ हेली सेवा के सुचारू रूप से संचालन और अल्मोड़ा को हेली सेवा से जोड़ने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 अगस्त 2022 से हर दिन पवन हंस की हवाई सेवा उपलब्ध करने के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्तर से नियमित सेवा के संबंध में कार्यवाही की जाए।

Next Post

सीएम धामी का सल्ट दौरा, खुमाड में बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को किया नमन

Mon Sep 5 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रानीखेत न्यूज:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को रानीखेत के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में कुमाऊं की बारदोली खुमाड़ की क्रांति को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सल्ट की […]

You May Like