Dehradun CM Pushkar Dhami: सचिवालय में हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, आईओसीएल, यस बैंक और जे के टायर के अधिकारी भी शामिल रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने इन कंपनियों की तरफ से सीएसआर के तहत लगाए गये हेल्थ एटीएम और 40 ट्रू-नेट मशीनों का लोकार्पण किया।
आज सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग, आईओसीएल, यस बैंक तथा जे के टायर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर इन कंपनियों द्वारा सीएसआर के तहत लगाए गये हेल्थ एटीएम एवं 40 ट्रू-नेट मशीनों का लोकार्पण किया।@IndianOilcl@JKTyreCorporate@YESBANKpic.twitter.com/2XB1ErHfuQ
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 6, 2023