Champawat News: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चंपावत के दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने ‘स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पहले चरण में 137 स्कूल चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें स्मार्ट बनाया जाएगा। जहां बच्चे खेल-खेल में ज्ञान हासिल कर पाएंगे। इसका मकसद छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का विकास करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चम्पावत में 137 स्कूलों के 274 शिक्षकों को विभिन्न डिजिटल साधनों का प्रशिक्षण देते हुए 5484 बच्चों को रोचकता के साथ स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।