
देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में पलायन निवारण आयोग की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान सीएम धामी ने राज्य में रिवर्स पलायन कर चुके लोगों के अनुभवों को साझा करने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाए जाने एवं ऐसे लोगों के सुझावों को विभिन्न योजनाओं में सम्मिलित करने के निर्देश दिए।

इसे लेकर सीएम धामी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अन्य लोग भी इन सफलताओं से प्रेरित होकर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएं। बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पेशेवर दक्षता प्रदान करवाए जाने के निर्देश दिए, जिससे उनके उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग बेहतर हो सके और उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी आने वाले समय में उत्तराखण्ड को देश के श्रेष्ठ राज्यों में स्थान दिलाएगी, जहाँ नारी शक्ति के जुनून, हौसले और हुनर का सम्मान होगा।