
Kedarnathdham Kapat: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर भंडारे के आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तीर्थ यात्रियों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया। मुख्यमंत्री धामी के हाथ प्रसाद लेकर तीर्थ यात्री भी काफी खुश नजर आए।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रख रही है। तीर्थ यात्रियों को हर तरह की सहूलियत हो इसके पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सड़क, हेलीपैड, घाट, यात्री निवास, आधुनिक पथ निर्माण एवं आपदा प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं को नए मानकों पर सुदृढ़ किया गया है।
