चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन के उच्च अधिकारियों के साथ चारधाम यात्री की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सीएम आवास पर हुई इस समीक्षा बैठक में डीजीपी अशोक कुमार समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा पर यात्रियों के स्वास्थ्य को गंभीरता से लिया जाए। मुख्यमंत्री ने इसके लिए एक एक्सपर्ट कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा के दौरान हो रही मौत के वास्तविक कारणों की सही स्थिति जनता के समक्ष रखी जाए ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आवश्यक एहतियात बरतें। सीएम ने कहा कि इसके लिये बुजुर्ग और अस्वस्थ लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित की जााए।