बदरीधाम पहुंचे सीएम धामी, मास्टर प्लान कार्यों का निरीक्षण किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार दोपहर में बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा बदरी विशाल के दर्शन किए। साथ ही मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम धामी के बदरीनाथ पहुंचने पर स्वागत किया गया। उन्होंने सबसे पहले भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। मंदिर से निकलते वक्त सीएम धामी ने जनता का अभिवादन भी किया। साथ में वह बदरीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने भी पहुंचे। यहां पीएम मोदी की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। डीएम और एसपी के साथ ही निर्माण एजेसियों के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने यहां चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही निर्माण कार्य तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि बदरीनाथ धाम को भव्य रूप दिया जा रहा है। यहां यात्रा सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर भी अफसरों से जानकारी ली।

Next Post

अब आसमान से आपदा पर नजर, सीएम ने किया नभ नेत्र का उद्घाटन

Fri Jun 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Uttarakhand News: CM Pushkar Dhami- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय से “नभ नेत्र” का उद्घाटन किया। उत्तराखंड राज्य आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। ऐसे में आपदा की दृष्टि से उत्तराखण्ड जैसे […]

You May Like