Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सैनिकों के साथ अग्निपथ योजना को लेकर संवाद किया। इस दौरान सीएम धामी ने मुख्यसेवक सदन में अग्निपथ योजना के दृष्टिगत सभी 13 जनपदों के भूतपूर्व सैनिकों के साथ विचार-विमर्श किया। इस मौके पर पूर्व सीएम ने अग्निपथ योजना की तारीफ की। वहीं पूर्व सैनिकों ने कहा कि योजना के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए एक नया अवसर, नवीन कौशल एवं आर्थिक सम्बल के साथ ही देश की सैन्य क्षमता को और भी अधिक मजबूती मिलेगी।
Indian Army Recruitment 2022 Notification: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत आर्मी में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। भारतीय सेना 83 भर्ती रैलियों के जरिए 40 हजार भर्तियां करेगी।
‘अग्निपथ’ योजना के तहत थलसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को भर्ती का नोटिफिकेशन (Indian Army Agniveer Recruitment Notice) जारी कर दिया गया। नोटिफिकेशन में योग्यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्तों से लेकर सर्विस रूल्स तक का ब्योरा है। जुलाई से सेना की अलग-अलग भर्ती इकाइयां अपने हिसाब से अधिसूचनाएं जारी करेंगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। रेगुलर कैडर को लेकर नोटिफिकेशन में कहा गया है कि चार साल के बाद चयनित अग्निवीर को अगले 15 साल के लिए शामिल किया जाएगा। थलसेना में भी अग्निवीरों को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी। अग्निवीरों को कोई महंगाई भत्ता या मिलिट्री सर्विस पे नहीं मिलेगा। सेना में अग्निवीरों की भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन आप नीचे डाउनलोड (Agniveer Bharti Notification PDF Download)कर सकते हैं
अगस्त से शुरू होंगी भर्ती रैलियां
लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने रविवार को बताया था कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में होंगी। करीब 25,000 रंगरूटों की ट्रेनिंग दिसंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में शुरू हो जाएगी। ट्रेनी अग्निवीरों का दूसरा बैच 23 फरवरी 2023 के आसपास ट्रेनिंग शुरू करेगा। करीब 40,000 कर्मियों के चयन के लिए देश भर में कुल 83 भर्ती रैलियां होनी हैं।