सीएम धामी ने किया 2464 मकानों का शिलान्यास

हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत किफायती आवास योजना घटक के तहत उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद द्वारा निजी सहभागिता से विभिन्न विधानसभाओं हेतु कुल 2464 आवासों का शिलान्यास किया।

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) शनिवार को हरिद्वार (Haridwar) दौरे पर हैं. सीएम धामी आज प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)- शहरी क्षेत्र के तहत बन रहे भवनों का शिलान्यास करने हरिद्वार के हेतमपुर गांव पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, रानीपुर के विधायक आदेश चौहान सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। रानीपुर, मंगलौर, खानपुर विधानसभा क्षेत्र में 2464 भवनों का निर्माण होना है।

राज्य में पीएम आवास से बनेंगे 20 हजार मकान

सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि पीएम नरेद्र मोदी ने जब से कार्यकाल संभाला है कि उन्होंने देश के ऐसे लोगों की चिंता की जिनके पास मकान नहीं है, जिनके घरों में घरेलू गैंस सिलेंडर नहीं है, जिनको स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. सीएम धामी ने कहा कि  प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 2400 मकान जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में इस योजना के तहत 20,000 से भी ज्यादा मकान बन रहे हैं, जो भी पात्र उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिलेगा. 

Next Post

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देखी सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म

Sat Jun 11 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के एक सिनेमाघर में अक्षय कुमार की फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह और गणेश जोशी भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम धामी ने […]

You May Like