Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अलग-अलग जगह पर जाकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री धामी नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने वसई विधानसभा से स्नेहा दुबे पंडित जी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इस मौके पर सीएम धामी ने विरोधी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के लोगों का एक मात्र उद्देश्य है विभाजनकारी और तुष्टिकरण से प्रेरित सोच को बढ़ावा देना। यह दल केवल देश के विकास में बाधक है, इनका जनकल्याण से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से सरोकार है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी जनता महाविकास अघाड़ी को नकारते हुए महायुति गठबंधन को विजयश्री प्रदान करने जा रही है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी उत्तरांचल संघ की तरफ से आयोजित करवाए गए कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के लोगों से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की।
मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखण्डवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया।