
ROORKEE NEWS: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट पर आयोजित मां गंगा आरती का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां गंगा की आराधना की भी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हिंदू नव संवत्सर (विक्रम संवत २०८२) एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रुड़की, हरिद्वार में लक्ष्मीनारायण घाट, उत्तरी गंगनहर पर आयोजित माँ गंगा आरती के शुभारंभ का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ गंगा समस्त प्राणियों के लिए मोक्षदायिनी हैं, उनका आशीर्वाद हमारे जीवन को शुद्ध, पवित्र और कल्याणकारी बनाता है। इस अवसर पर संपूर्ण विधि-विधान से माँ गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु कामना की। इस भव्य आयोजन में आई देवतुल्य जनता ने जिस आत्मीयता से स्वागत किया, वह अविस्मरणीय है। आप सभी के प्रेम और स्नेह के लिए हृदय से आभार।