
Badrinath Yarta 2025: बदरीनाथ के कपाट 6 महीने के लिए खुल गए हैं। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदरीनाथ धाम पहुंचे और बदरी विशाल की आराधना की।
इस अवसर पर सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हिमालय की गोद में बसे इस दिव्य धाम में पहुँचकर आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था की उस अलौकिक अनुभूति का एहसास हुआ, जो अनंत काल से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रही है।

बदरीनाथ धाम के कपाट (badrinath dham kapat) खुलने के मौके पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न धार्मिक स्थानों का पुनरुद्धार करते हुए इन्हें वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य किया जा रहा है। प्रभु बदरी विशाल के आशीर्वाद से यह निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि चारधाम यात्रा 2025 इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या एवं व्यवस्थाओं की दृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर सीएम पुष्कर धामी ने मास्टरप्लान के तहत श्रद्धालुओं-स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी ली। साथ ही वहां आयोजित भंडारे में अपनी सहभागिता दर्ज कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
बदरीनाथ दौरे के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने पारंपरिक वेशभूषा में सजे-संवरे नन्हे बच्चों से संवाद कर भोटिया जनजाति की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के दर्शन किए। उनकी मुस्कान और संस्कृति के प्रति जागरूकता हमारे उत्तराखंड की जीवंत परंपराओं की प्रतीक है।