Pushkar Dhami Meeting: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण भी शुरू कर दिए गए हैं। (mountains Journey) चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सचिवालय में मीटिंग हुई इस मीटिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar Singh Dhami) भी शामिल हुए। सचिवालय में हुई मीटिंग के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री चंदन रामदास और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। इस दौरान अलग-अलग विभागों से प्रेजेंटेशन लिया गया जिसमें देखा गया कि चारधाम यात्रा (chardham yatra 2023) को लेकर उनकी तैयारियां किस तरह की हैं। मंत्री धामी ने कहा कि सभी विभाग समय रहते अपनी तैयारियां पूरी करने और इस बार चार धाम यात्रा विधिवत रूप से संचालित होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा से पहले सभी अधिकारी ग्राउंड पर जाकर खुद यात्रा की तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।