Char Dham: चारधाम में मई महीने में भी हो रही बर्फबारी, यात्रियों के चेहरे खिले

Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड के चारधाम में मई महीने में भी बर्फबारी हो रही है। जिससे यहां आने वाले तीर्थ यात्री खुश नजर आ रहे हैं। मगर ये मौसम देखकर हर कोई हैरानी है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि मई के महीने में भी बर्फ गिर रही है। बर्फबारी देख सैलानियों के चेहरे तो खिल रहे हैं मगर बर्फबारी की वजह से चारधाम में ठंड भी काफी बढ़ गई है। जिससे यात्रियों के रात के समय रुकने में दिक्कतें हो रही हैं।

उत्तराखंड के पहाड़ों में इस साल सर्दी के मौसम में कम बर्फबारी हुई थी। मौसम के जानकार मानकर चल रहे थे कि इस बार गर्मी के मौसम में भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। ठीक वैसा ही हो भी रहा है। चारधाम में हर दिन मौसम बदल रहा है। ऐसे में प्रशासन और मंदिर समिति की तरफ से यात्रियों से अपील की गई है कि वो अपने साथ गर्म कपड़े लेकर चलें। साथ ही अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी दवाइयां भी साथ लेकर चलें। बुजुर्ग और बीमार यात्रियों के लिए हिदायत है कि अगर हो सके तो अभी कुछ रोज अपनी यात्रा को टाल दें।

Next Post

Amarnath Yatra 2023: एक जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, तैयारियां हुईं शुरू

Tue May 9 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Amarnath Yatra 2023: जम्मू-कश्मीर में होने वाली बाबा बर्फानी की अमरनाथ यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस साल वर्षअमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होगी। यात्रा […]

You May Like