Dehradun BJP Meeting: देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करने पहुंचे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद उत्तराखंड में भी बीजेपी अलर्ट मोड पर आ गई है। देहरादून में दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। बैठक के पहले दिन 3 घंटे तक चर्चा हुई। जिसमें आने वाले चुनाव और चुनौतियों पर विस्तार से मंथन किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर सांसद और तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। कहा जा रहा है कि इस बैठक में नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के आगामी चुनाव को लेकर अभी से युद्धस्तर पर काम करने के लिए कहा गया है। क्योंकि हालाही में कर्नाटक चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं आए हैं, जिस वजह से भाजपा को अभी से तैयारी करनी होगी।
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटे हैं, इन पांचों ही सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है। भाजपा की कोशिश होगी की जीत के इस क्रम को 2024 में भी इसी तरह से जारी रखा जाए।