Bhutan Gold Price: बहुत सारे पर्यटकोें के मन में ये सवाल होता है कि भूटान में सोना (Bhutan Gold) भारत से काफी सस्ता है और वो भूटान जाकर घूम भी आएंगे और वहां से सोना खरीदकर उसे भारत में आकर बेच देंगे जिससे उनकी यात्रा का खर्च भी निकल आएगा। मगर क्या ये बातें बिलकुल सही है, क्या कभी आपने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की है। चलिए आपको पूरी सही जानकारी के साथ बताते हैं कि क्या ये बातें वाकई सही है:
क्या सच में भूटान में सस्ता है सोना?
ये बात बिलकुल ठीक है कि भूटान में सोना भारत से सस्ता है, ये इसलिए है क्योंकि भूटान की सरकार ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपने यहां पर ड्यूटी फ्री गोल्ड की बिक्री शुरू कर रखी है। जिस वजह से भूटान में सोना भारत के मुकाबले सस्ता है, मगर सवाल ये है कि क्या वहां सोना इतना सस्ता है कि लोग उसे भारत लाकर बेचकर अपनी यात्रा का खर्च निकाल सकते हैं।
भूटान में कितना सस्ता मिल रहा सोना?
ये जानने के लिए हम आपको भूटान में आज की सोने की कीमत दिखाते हैं, भूटान सरकार की वेबसाइट पर आज के सोने का भाव 20 ग्राम यानी 2 तोले की कीमत 1386 डॉलर है, इसे भारतीय रुपये से तुलना करने पर ये करीब 114,990.876 रुपये बनते हैं, यानी कि भूटान में इस समय 20 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख 15 हजार के करीब है, जबकि दस ग्राम सोने की कीमत 57 हजार 500 हो जाती है, अब इसकी भारत में सोने की कीमत से तुलना करिए। भारत में आज 19 फरवरी 2024 को 10 ग्राम या एक तोले सोने की कीमत 62 हजार के करीब है यानी आज की तारीख में भूटान और भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत में सिर्फ साढ़े 4 हजार रुपये का अंतर है, जबकि 20 ग्राम गोल्ड की कीमत में करीब 9 हजार रुपये का अंतर है।
BHUTAN GOLD RATES (gold-bt.onrender.com)
Bhutan Current Gold Price
#भूटान में 10 ग्राम सोने की कीमत क्या है? – 57500
भूटान जाने वाले भारतीय पर्यटक अपने साथ कितना सोना ला सकते हैं
भूटान और भारत सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक भूटान से पुरुष पर्यटक अपने साथ 50 हजार रुपये कीमत का सोना ला सकता है जबकि महिला पर्यटक 1 लाख रुपये कीमत का सोना ला सकती है। अगर दोनों पति-पत्नी साथ भूटान गए हैं तो वो अपने साथ डेढ़ लाख रुपये कीमत का सोना ला सकते हैं। देख जाए तो भूटान से आप सिर्फ 26 ग्राम सोना ही ला सकते हैं जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये के करीब होती है। जिस पर भारत लाकर बेचेने पर करीब 14 हजार रुपये का फायदा हो जाएगा। मगर सोशल मीडिया पर खूब दावा किया जाता है कि भूटान में सोना इतना सस्ता है कि भारतीय वहां जाकर फ्री में घूम भी आते हैं और यात्रा भी कर लेते हैं, हां ये उनके लिए फ्री हो सकता है जो सिर्फ 14 हजार रुपये में भूटान की यात्रा कर वापस अपने घर आए जाएं।
भारत अपनी सोने की जरुरतों का 90 फीसदी हिस्सा आयात के जरिए पूरा करता है. 2022 में ही अकेले 706 टन सोना विदेश से आयात किया गया. सोने की खरीददारी के लिए भारत ने 2022 में 36 अरब डॉलर खर्च किए. ये सभी फैक्ट्स इस बात के पर्याय हैं कि भारतीयों के बीच सोने का कितना ज्यादा क्रेज है. आइए अब जरा जानते हैं कि क्या सच में भूटान में सस्ता सोना मिल रहा है और इस हिमालयी देश में सस्ता सोने मिलने की वजह क्या है?